ए दिले नादां’
ए दिले नादां’
ये तनहाई का आलम
ये बिरहन का अफसाना
कहीं मार ना डाले हम को
उनकी याद का आना जाना ...
"चौहान"
मेरी किस्मत के सितारे यूं गुम से थे
हमें वो ही ना मिले कि जो हम से थे...
छ्लकते हैं आँख से वो बन के आँसू
दिले नादां’ के लिए जो शबनम से थे...
लिखे है मजरूह दिल हाल वफ़ादारों का
जिसे देख सकी ना निगाह वो जो ग़म से थे ...
"चौहान"
जहां जहां भी जला दिल वहां कोई धूआं नहीं था
कमाल ये थी कि दिल को जलाने वाला भी वहीं था ...
"चौहान
सरेबाज़ार हकीकतें उठेंगी किसी दिन
झुकेंगे सिर जो झूठ को उठाए हुए हैं...
"चौहान"
कौण करता है
कि मोहब्बत ग़ुम है
कभी किसी पिता को
अपने बच्चे के साथ खेलता देखना ...
"चौहान"
#shayarilover
#shayariquotes
#shayari
#lovequotes
#loveshayari
#love
#lovestatus
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें